जरुरी जानकारी | जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 20 गीगावाट की उत्पादन क्षमता की हासिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली बाजार में कई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की हैं। इससे उसकी कुल उत्पादन क्षमता 20 गीगावाट हो गई है।

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली बाजार में कई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की हैं। इससे उसकी कुल उत्पादन क्षमता 20 गीगावाट हो गई है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की अक्षय ऊर्जा वाणिज्यिक तथा औद्योगिक (सीएंडआई) क्षमता 3.1 गीगावाट है, जिसमें 2,654 मेगावाट जेएसडब्ल्यू समूह की निजी क्षमता और 445 मेगावाट तीसरे पक्ष की सीएंडआई क्षमता शामिल है।

वर्तमान में कंपनी की परिचालन सीएंडआई क्षमता 488 मेगावाट है।

कंपनी की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों ने अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए डीसीएम श्रीराम लिमिटेड और इंडस टावर्स लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) किए हैं। ये रणनीतिक साझेदारियां टिकाऊ ऊर्जा समाधानों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।

इसके परिणामस्वरूप कंपनी की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 20 गीगावाट हो गई है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शरद महेंद्र ने कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 20 गीगावाट उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है।’’

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 तक 10 गीगावाट परिचालन क्षमता हासिल करना है और वर्तमान में इसकी परिचालन क्षमता 7.7 गीगावाट है, जो तापीय, जलविद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा में फैली हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\