देश की खबरें | झारखंड: चतरा में आत्मसमर्पण करने वाले चार माओवादियों के परिजन को इनामी राशि के चेक दिये गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड सरकार की एक पहल के तहत हथियार डालने वाले चार माओवादियों को उनके पुनर्वास के लिए बुधवार को चतरा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इनामी राशि के चेक दिये गए।

चतरा (झारखंड), 26 जून झारखंड सरकार की एक पहल के तहत हथियार डालने वाले चार माओवादियों को उनके पुनर्वास के लिए बुधवार को चतरा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इनामी राशि के चेक दिये गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाकपा (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के सदस्य इंदल गंजू उर्फ ​​ललन गंजू और नवीन उर्फ ​​सरबजीत यादव के परिवार के सदस्यों को 15-15 लाख रुपये का चेक दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इनाम की यह राशि, माओवादियों के सिर पर घोषित थी। इंदल गंजू ने मई 2023 और ललन गंजू ने नवंबर 2023 में आत्मसमर्पण किया था।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह भाकपा (माओवादी) के 'जोनल कमांडर' अमरजीत यादव उर्फ ​​टिंगू और 'सब-जोनल कमांडर' सहदेव यादव उर्फ ​​लटन यादव के परिवार के सदस्यों को क्रमशः 10 लाख रुपये और पांच लाख रुपये के चेक दिये गए।

चारों माओवादी हजारीबाग की एक जेल में बंद हैं।

चतरा के पुलिस अधीक्षक विकास पांडे ने कहा कि उनके आत्मसमर्पण करने के बाद से जिले में माओवादी गतिविधियों में कमी आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\