देश की खबरें | जेनिफर लोपेज ने फिल्म ‘अनस्टॉपेबल’ को लेकर कहा, ‘लातिनी परिवारों पर इस तरह की कहानियां नहीं बनीं’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का मानना है कि एक शक्तिशाली व्यक्ति के पीछे उतना ही शक्तिशाली इंसान छिपा होता है। लोपेज फिल्म ‘अनस्टॉपेबल’ में एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने एक पैर वाले बच्चे को कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित करती हैं।

नयी दिल्ली, आठ जनवरी हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का मानना है कि एक शक्तिशाली व्यक्ति के पीछे उतना ही शक्तिशाली इंसान छिपा होता है। लोपेज फिल्म ‘अनस्टॉपेबल’ में एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने एक पैर वाले बच्चे को कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित करती हैं।

आगामी फिल्म अमेरिकी पहलवान एंथनी रॉबल्स (झारेल जेरोम) की सच्ची कहनी पर आधारित है, जो एक पैर के साथ जन्म लेता है और अपने अदम्य साहस से हर बाधा पार करते हुए राष्ट्रीय विजेता बनने के अपने सपने को पूरा करने में जुट जाता है।

फिल्म 16 जनवरी को भारत में प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी।

लोपेज ने फिल्म में एंथनी की समर्पित व जिद्दी मां जूडी का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही किसी लातिनी परिवार की कहानी को सही तरीके से चित्रित किया गया है और इसलिए ‘अनस्टॉपेबल’ का हिस्सा होना मजेदार है।

अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा को दिये साक्षात्कार में कहा, “जब मैंने फिल्म की कहानी पढ़ी तो मुझे लगा कि यह एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है। यह बहुत ही अलग कहानी है। हमारे पास लातिनी परिवारों पर आधारित चुनिंदा फिल्में ही हैं इसलिए मैं इस किरदार को निभाना चाहती थी। यह हमेशा से चला आ रहा है, संघर्ष और सब कुछ। और भले ही जीवन में संघर्ष हो लेकिन अंत में जीत ही होती है।”

जब लोपेज असल जिंदगी के जूडी और एंथनी से मिली थीं तो उन्होंने सोचा था कि इस कहानी को लोगों को सामने लाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “वह (एंथनी) वास्तव में एक असाधारण मनुष्य हैं लेकिन हमेश एक शक्तिशाली इंसान के पीछे कोई होता है, जो वास्तव में उतना ही शक्तिशाली होता है और वह थी उनकी मां जूडी। इस किरदार को निभाना और इस कहानी को लोगों के सामने लाना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

साक्षात्कार का हिस्सा रहीं जूडी रॉबल्स को विश्वास नहीं हुआ कि लोपेज फिल्मी पर्दे पर उनका किरदार निभा रही हैं।

जूडी ने कहा, “उन्होंने (लोपेज ने) मेरा किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया। वह बिल्कुल अद्भुत थीं। उन्होंने मुझसे बेहतर तरीके से निभाया। ऐसे कई पल थे, जब वह मुझसे पूछती रहीं, ‘क्या यह ठीक है? क्या तुम यही करतीं?’ वह मेरे जैसी ही थीं। मैंने वास्तव में उनकी सराहना की और उनके काम को महत्व दिया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\