Jammu: ‘हिरासत में मौत’ मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

जम्मू में हिरासत में एक संदिग्ध की मौत के बाद एक पुलिस थाने के प्रभारी को हटा दिया गया है, जबकि दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Death (Photo Credit: Pixabay)

जम्मू, 2 फरवरी: जम्मू में हिरासत में एक संदिग्ध की मौत के बाद एक पुलिस थाने के प्रभारी को हटा दिया गया है, जबकि दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट से भी घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने का अनुरोध किया गया है.

कठुआ जिले के नगरी इलाके के निवासी साहिल सैनी को 30 जनवरी को चोरी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और चार दिन की पुलिस हिरासत के दौरान अगले ही दिन गांधीनगर पुलिस थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में उसे मृत पाया गया था. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘जिला पुलिस, जम्मू ने सैनी की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की गहन और पारदर्शी जांच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया और गांधीनगर के एसएचओ को डीपीएल (जिला पुलिस लाइन्स) से संबद्ध कर दिया.

पुलिस ने कहा कि मानक प्रोटोकॉल के अनुसार शव को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और मौत के कारण का पता लगाने के वास्ते प्रथम श्रेणी कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव परीक्षण करने के लिए चिकित्सकों का एक बोर्ड गठित करने का अनुरोध किया गया है. बयान में कहा गया है कि पुलिस लोगों की चिंता को समझती है और कानूनी कार्यों में जवाबदेही तथा पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\