देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ में सात आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आतंकवादी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से सक्रिय सात फरार आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क कीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू, 28 नवंबर आतंकवादी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से सक्रिय सात फरार आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क कीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जावेद इकबाल ने बताया कि पीओके और पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे किश्तवाड़ के 36 आतंकवादियों को भगोड़ा घोषित किया गया है।

इकबाल ने कहा, ‘‘साक्ष्यों की समीक्षा के बाद, डोडा न्यायालय ने धारा 83 सीआरपीसी (फरार व्यक्ति की संपत्ति की कुर्की) के तहत कुर्की के आदेश जारी किए। किश्तवाड़ के एसएसपी ने आदेशों को लागू करने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की टीमे बनाईं। कुर्क की गई संपत्तियों के संबंध में आम जनता को सूचित करने के लिए साइनबोर्ड लगाए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि 36 फरार आतंकवादियों में से सात की संपत्तियां कानूनी कार्यवाही के तहत कुर्क करने के लिए चिह्नित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों की कुर्की 2022 में किश्तवाड़ पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई है।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि 29 अतिरिक्त फरार आतंकवादियों की संपत्तियों की भी पहचान की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी कुर्की की प्रक्रिया जारी है और यह जल्द ही पूरी हो जाएगी, जिससे आतंकवादी गुर्गों पर शिकंजा और कस जाएगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\