विदेश की खबरें | इजराइल के विदेश मंत्री ने भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने बृहस्पतिवार को भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और इस बात पर जोर दिया कि उनका देश भी भारत की तरह लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता और उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिकोण को साझा करता है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यरूशलम, 31 अक्टूबर इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने बृहस्पतिवार को भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और इस बात पर जोर दिया कि उनका देश भी भारत की तरह लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता और उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिकोण को साझा करता है।

कैट्ज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र एस. जयशंकर, मैं आपको और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। इजराइल और भारत लोकतंत्र, स्वतंत्रता और उज्जवल भविष्य के दृष्टिकोण को साझा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रकाश का यह त्योहार हम सभी के लिए खुशी, समृद्धि और शांति लेकर आए।’’

इजराइल के विदेश मंत्री ने हिंदी में लिखा, ‘‘दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

इजराइल में भी शैक्षणिक संस्थानों में दिवाली के अवसर पर सजावट की गई है क्योंकि देश में विदेशी छात्र समुदाय में भारतीय विद्यार्थियों की अच्छी-खासी संख्या है।

इजराइल में काम कर रहे करीब 18,000-20,000 भारतीय भी रोशनी के इस त्योहार को मना रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\