जरुरी जानकारी | बाजार में गिरावट के साथ निवेशकों को 3.87 लाख करोड़ रुपये की चपत

नयी दिल्ली, 22 फरवरी घरेलू शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को 928 अंक की गिरावट के साथ निवेशकों को 3.87 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।

अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे जारी होने से पहले वैश्विक बाजार में कमजोर रुख रहा। वैश्विक स्तर पर तनाव को लेकर भी बाजार में चिंता दिखी। इन सबसे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,744.98 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,87,228.19 करोड़ रुपये घटकर 2,61,33,883.55 करोड़ रुपये पर आ गया।

बाजार में पिछले चार दिनों से गिरावट जारी है। इस दौरान सेंसेक्स 1,574.53 अंक यानी 2.56 प्रतिशत नीचे आया है।

चार दिनों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,97,102.05 करोड़ रुपये नीचे आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)