जरुरी जानकारी | बाजार में सात दिन की तेजी से निवेशकों की पूंजी 12.56 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और स्थिर वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी रहने से निवेशकों की संपत्ति पिछले सात दिन में 12.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है।
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और स्थिर वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी रहने से निवेशकों की संपत्ति पिछले सात दिन में 12.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है।
पिछले सात कारोबारी सत्रों में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,544 अंक यानी 4.41 प्रतिशत चढ़ा है।
वहीं बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सात कारोबारी सत्रों में 12,56,510.59 करोड़ रुपये बढ़कर 2,64,51,069.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछले सप्ताह, ‘महावीर जयंती’ के मौके पर शेयर बाजार मंगलवार (चार अप्रैल) को बंद रहा। शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर भी बाजार बंद थे। वहीं 30 मार्च को ‘राम नवमी’ के अवसर पर भी शेयर बाजार बंद थे।
सेंसेक्स मंगलवार को 311.21 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 60,157.72 अंक पर बंद हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘एशियाई और यूरोपीय बाजार के मजबूत संकेतों से धारणा को बल मिला और सेंसेक्स फिर 60,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर को यथावत रखने, माल एवं सेवा कर संग्रह अच्छा रहने और मिले-जुले आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों की वजह से निवेशक घरेलू शेयरों पर दांव लगा रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)