जरुरी जानकारी | रियल एस्टेट में 2024 में संस्थागत निवेश 61 प्रतिशत बढ़ा; 2025 चुनौतीपूर्ण रहने के आसार:वेस्टियन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2024 में 61 प्रतिशत बढ़कर 6.8 अरब डॉलर हो गया, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण 2025 में धन आकर्षित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

नयी दिल्ली, 15 जनवरी भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2024 में 61 प्रतिशत बढ़कर 6.8 अरब डॉलर हो गया, लेकिन वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण 2025 में धन आकर्षित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

रियल एस्टेट सलाहकार वेस्टियन ने बयान में कहा, रियल एस्टेट में 2023 में संस्थागत निवेश 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।

वेस्टियन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास राव ने कहा, ‘‘ धीमी शुरुआत के बावजूद रियल एस्टेट क्षेत्र को 2024 में महत्वपूर्ण संस्थागत निवेश हासिल हुआ। यह कोविड-19 वैश्विक महामारी के स्तर को भी पार कर गया।’’

हालांकि, राव ने कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और मुद्रास्फीति के उच्च स्तर पर बने रहने से 2025 के चुनौतीपूर्ण रहने के आसार हैं।’’

कुल संस्थागत निवेश में से आवासीय क्षेत्र में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश हुआ, जो कुल निवेश का 30 प्रतिशत है। आवास खंड में निवेश 2024 में सालाना आधार पर 171 प्रतिशत बढ़ा।

राव ने कहा कि यदि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 2025 में रेपो दर में कटौती करता है तो भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश को बढ़ावा मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कम दरों से रियल एस्टेट गतिविधियों में वृद्धि निवेशकों को आकर्षित कर सकती है।’’

अमेरिका स्थित वेस्टियन वैश्विक स्तर पर अग्रणी रियल एस्टेट सलाहकारों में से एक है। वेस्टियन के कार्यालय अमेरिका, भारत, चीन, ब्रिटेन, श्रीलंका और पश्चिम एशिया में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\