जरुरी जानकारी | रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश जनवरी-सितंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर 4.61 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच चालू कैलेंडर साल के पहले नौ माह (जनवरी-सितंबर) के दौरान संस्थागत निवेश सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4.61 अरब डॉलर हो गया।

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच चालू कैलेंडर साल के पहले नौ माह (जनवरी-सितंबर) के दौरान संस्थागत निवेश सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 4.61 अरब डॉलर हो गया।

रियल एस्टेट सलाहकार ‘वेस्टियन’ ने ‘भारतीय रियल एस्टेट में निवेश’ पर अपनी रिपोर्ट सोमवार को जारी की, जिसमें कहा गया कि 2024 के पहले नौ महीने में संस्थागत निवेशकों से धन का प्रवाह पहले ही 2023 के कुल प्रवाह को पार कर चुका है।

वेस्टियन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास राव ने कहा, ‘‘सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की मजबूत वृद्धि के चलते निवेशकों ने भारत की विकास गाथा में भरोसा दिखाया है। नतीजतन रियल एस्टेट क्षेत्र में विदेशी निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है, जिससे संस्थागत निवेश 2024 की तीसरी तिमाही में एक अरब डॉलर के आंकड़े को छू गया।’’

उन्होंने कहा कि घरेलू निवेशक भी सक्रिय रूप से इसमें हिस्सा ले रहे हैं। देशभर में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास से उन्हें समर्थन मिल रहा है।

रियल एस्टेट में जुलाई-सितंबर तिमाही में संस्थागत निवेश 41 प्रतिशत बढ़कर 96.08 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 67.99 करोड़ डॉलर था। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में इसमें भारी गिरावट आई है, तब 311.63 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ था।

रियल एस्टेट सलाहकार ने कहा कि तिमाही वार 69 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\