देश की खबरें | दिल्ली के नगर निगम विद्यालयों में चौथी-पांचवीं कक्षा के बच्चों को दिखाई जाएगीं प्रेरणादायक फिल्में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जाएगीं। नगर निगम ने शनिवार को यह घोषणा की।
नयी दिल्ली, 30 नवंबर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जाएगीं। नगर निगम ने शनिवार को यह घोषणा की।
चुनौतियों से लड़ने और सकारात्मक लक्ष्य निर्धारित करने के उद्देश्य से छात्रों को ऐसी फिल्में दिखाई जाएंगी जो वास्तविक जीवन के नायकों की कहानी बताएगी कि कैसे उन्होंने दृढ़ता से हर परेशानियों पर विजय पाई।
एमसीडी के अनुसार, छात्रों को ‘चंदू चैंपियन’, श्रीकांत बोला की प्रेरणादायक यात्रा, गुथली लड्डू, आई.एम.कलाम और 12वीं फेल जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी।
कक्षा एक से तीन तक के छोटे विद्यार्थियों के लिए उनकी रुचि और समझ के अनुसार ही प्रेरक कार्टून फिल्में दिखाई जाएंगी।
एमसीडी के शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रभारियों को परिसर में उपलब्ध स्मार्ट टीवी या अन्य दृश्य-श्रव्य संसाधनों का उपयोग कर छात्रों को फिल्में दिखाने का निर्देश दिया है।
शिक्षकों को फिल्म के प्रदर्शन के बाद चर्चा करने के लिए कहा गया है, जिससे छात्रों को फिल्मों में दर्शाए गए प्रेरक संदेशों और नैतिक मूल्यों को समझने में मदद की जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)