देश की खबरें | राजस्थान में कृमि नाशक दवा कार्यक्रम की शुरूआत

जयपुर, 25 अक्टूबर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की।

डॉ. शर्मा ने अजमेर जिले के केकड़ी कस्बे में स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को आगामी 25 से 30 अक्टूबर तक कृमिनाशक ‘एल्बेंडाजोल’ दवा खिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश भर में 25 से 30 अक्टूबर तक संचालित होगा।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण स्तर और बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। यह कृमि बच्चों के पेट मे पड़ने वाले कीड़े होते हैं। ये बच्चों के विकास को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं। कृमि के फैलाव को निश्चित समयांतराल पर कृमि मुक्त (डिवर्मिंग) कर रोका जा सकता है। इसके लिए कृमिनाशक दवा ‘एल्बेंडाजोल’ की गोली खिलाई जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ‘एल्बेंडाजोल’ की गोली बच्चों और किशोर-किशोरियो को कृमि मुक्त रखने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान राज्य के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पर खिलाई जाएगी। इसमें एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी रहेगी।

चिकित्सा मंत्री ने इस दौरान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)