खेल की खबरें | भारत की योजना अंतिम ओवर में धीमी गेंद फेंकने की थी: अरुंधति रेड्डी

बेंगलुरु, 19 जून पदार्पण कर रही तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को यहां दूसरे वनडे में पूजा वस्त्राकर के अंतिम ओवर में धीमी गेंद फेंकने की योजना थी जिससे भारत ने चार रन से जीत हासिल की।

वस्त्राकर ने नादिन डी क्लर्क का महत्वपूर्ण विकेट लिया और अंतिम ओवर में 11 रन का बचाव किया। इससे मेजबान टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

अरुंधति ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इस अंतिम ओवर में जो बातचीत हुई और योजना बनी। मुझे लगता है कि पूजा के पहली तीन गेंदें फेंकने के बाद उन्हें धीमी गेंद डालने का संदेश मिला। वह इसी पर अडिग रही और इसी तरह उसे विकेट मिला। ’’

अरुंधति ने खुद 19वां ओवर बेहतरीन फेंका और डी क्लार्क द्वारा छक्का लगाए जाने के बावजूद केवल 12 रन दिए।

अरुंधति ने कहा कि वह उस ओवर के लिए मानसिक रूप से तैयार थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘अंत के इस ओवर में मैं इसके लिए तैयार थी और मुझे मुश्किल ओवर गेंदबाजी करना पसंद है। ’’

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज मारिजाने काप ने कहा, ‘‘हम यहां पहले भी खेल चुके हैं और यहां के अच्छे विकेट को देखकर हर कोई यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहता है। जब मैं उतरी तो मैंने सोचा कि कोशिश करते हैं और गहराई तक बल्लेबाजी करते हैं। हमारा लक्ष्य साझेदारी बनाकर इसे अंत तक ले जाना था। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)