खेल की खबरें | पुरूष एयर पिस्टल में कांस्य पदक से चूकी भारतीय टीम

कैरो, दो मार्च ओलंपियन सौरभ चौधरी, गौरव राणा और उचागानवे केदारलिंग बालाकृष्णा की भारतीय तिकड़ी बुधवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की पुरूष टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक से चूक गयी।

कांस्य पदक के मैच में भारतीय पिस्टल टीम चौथे स्थान पर रही। वह इटली के टोराच्ची एलेसियो, मोन्ना पाओलो और टेस्कोनी लुका की तिकड़ी से पिछड़ गयी जिसने 16 अंक जुटाये।

क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में भारतीयों ने कुल 581 अंक बनाये थे और वे इटली के प्रतिद्वंद्वियों से आगे थे जिनके 577 अंक थे।

पहले क्वालीफिकेशन में भारतीयों ने कुल 765 अंक बनाये थे।

इससे पहले रूद्रांकाश बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और श्रीजॉय दत्ता की भारतीय टीम पुरूष टीम एयर राइफल स्पर्धा में एक अंक से कांस्य पदक से चूककर चौथे स्थान पर रही।

भारतीय निशानेबाजों का कुल स्कोर 624.1 अंक रहा जो चेक गणराज्य के एलेस एंट्रचेल, जिरी प्रिवराटस्की और फिलिप नेपेजचेल के कुल 624.2 अंक के स्कोर से एक अंक कम था।

चेक गणराज्य की टीम ने कांस्य पदक जीता।

श्रेया अग्रवाल, आयुशी गुप्ता और राजश्री सांचेती की भारतीय टीम महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में 625.0 अंक के कुल स्कोर से सातवें स्थान पर रही।

मंगलवार को भारतीय युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का पहले आईएसएसएफ विश्व कप में खाता खोला था।

उनके अलावा 17 वर्षीय ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)