काहिरा, छह मार्च भारतीय निशानेबाज श्रीयंका साडंगी और अखिल शेरोन ने आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता ।
भारतीय जोड़ी 34 टीमों में पांचवें स्थान पर थी । इसके बाद आठ जोड़ियों में तीसरे स्थान पर रही । उन्होंने आस्ट्रिया के गेरनोट रम्पलर और रेबेका कोएक को हराया ।
भारत दो स्वर्ण समेत चार पदक जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर है ।
इससे पहले राही सरनोबत, ऐशा सिंह और रिदम सांगवान की तीन सदस्यीय भारतीय महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंच गई ।
तीनों ने दूसरे क्वालीफिकेशन चरण में पहला स्थान हासिल करते हुए 450 में से 441 अंक बनाये । अब फाइनल में उनका सामना सिंगापुर से होगा जिसके समान अंक रहे लेकिन भीतर 10 में भारत से तीन शॉट कम लगाये ।
चीनी ताइपै और जापान कांस्य पदक के लिये खेलेंगे ।
सौरभ चौधरी और महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल टीम ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि ऐशा सिंह ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया था ।
पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भारत के अनीश भानवाला 37 निशानेबाजों के क्वालीफिकेशन दौर में फिलहाल नौवें स्थान पर हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)