विदेश की खबरें | सीएआईआर की अध्यक्ष नामित की गई भारतीय मूल की बैंक अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. भारतीय मूल की एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी स्वाति दवे को मंगलवार को ‘सेंटर फॉर ऑस्ट्रेलिया-इंडिया रिलेशंस’(सीएआईआर) के सलाहकार बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष नामित किया गया है।
मेलबर्न, सात फरवरी भारतीय मूल की एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी स्वाति दवे को मंगलवार को ‘सेंटर फॉर ऑस्ट्रेलिया-इंडिया रिलेशंस’(सीएआईआर) के सलाहकार बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष नामित किया गया है।
सीएआईआर, दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच है।
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने दवे की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल प्रारंभ किया जा रहा यह केंद्र दोनों देशों के बीच मजबूत कारोबारी एवं सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देगा।
वोंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में निदेशक के पदों पर अपनी व्यापक भूमिकाओं के कारण दवे महत्वपूर्ण रणनीतिक, नेतृत्व और कारोबारी अनुभव रखती हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस अहम पहल पर दवे के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम अपने एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय साझेदार, भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करना चाहते हैं।’’
दवे अभी एशिया सोसाइटी ऑस्ट्रेलिया में ‘डिप्टी चेयर’ के रूप में और ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंध सलाहकार बोर्ड के लिए राष्ट्रीय फाउंडेशन की एक सदस्य के रूप में सेवा दे रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)