खेल की खबरें | भारतीय पुरूष और महिला टीम शतरंज में आसान जीत के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में शतरंज टीम प्रतियोगिता के आठवें दौर में शानदार जीत दर्ज की।

हांगझोउ, छह अक्टूबर भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में शतरंज टीम प्रतियोगिता के आठवें दौर में शानदार जीत दर्ज की।

पुरुष टीम ने दक्षिण कोरिया को 3.5-0.5 से हराया जबकि महिलाओं ने हांगकांग को 4-0 से रौंदा।

आठ दौर के बाद दोनों टीमें दूसरे स्थान पर है। प्रतियोगिता में अभी एक और दौर का खेल बचा हुआ है।

भारत दक्षिण कोरिया मैच में, डी गुकेश ने जुनह्योक ली को पछाडा जबकि आर प्रज्ञानानंदा ने ह्यून क्वान को मात दी।

अर्जुन ऐरिगेसी ने इन-जंग गु को हराया जबकि अनुभवी पी हरिकृष्णा ने चौथे बोर्ड पर अहन होंगजिन के खिलाफ खराब स्थिति से उबरते हुए ड्रॉ खेला।

शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष टीम अंतिम दौर में शनिवार को फिलीपींस से भिड़ेगी। पुरूष वर्ग में शीर्ष पर काबिज ईरान के सामने कोरिया की चुनौती होगी।

ईरान के नाम 14 मैच अंक है जबकि भारत 13 मैच अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। चीन (12 मैच अंक) और उज्बेकिस्तान (11 मैच अंक) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है।

महिला वर्ग में डी हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल और बी सविता श्री को हांगकांग के खिलाड़ियों के खिलाफ जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

महिला वर्ग में भारत 13 मैच अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। चीन 15 मैच अंक के साथ शीर्ष पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\