देश की खबरें | भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान दिखाई अपनी क्षमता और ताकत : जितेंद्र सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ हाल में हुए चार दिवसीय संघर्ष में भारत ने दुनिया के समक्ष अपनी क्षमता और ताकत का प्रदर्शन किया है।

कठुआ/ जम्मू, 13 मई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ हाल में हुए चार दिवसीय संघर्ष में भारत ने दुनिया के समक्ष अपनी क्षमता और ताकत का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में हुए विकास को दिया।

सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन के हमले से प्रभावित कठुआ के क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर उन निवासियों के लिए 600 ‘पारिवारिक बंकरों’ और जिले में एक केंद्रीकृत, प्रौद्योगिकी-संचालित सायरन प्रणाली का वादा किया।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया। इस हमले के बाद अगले तीन दिनों तक दोनों देशों के बीच भीषण झड़पें हुईं, जिसके बाद दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने अपने उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के हीरानगर सेक्टर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह सब भारत के लिए दुनिया को साबित करने का अच्छा अवसर था कि वह अब कहां खड़ा है और हमारी क्षमताएं और ताकत क्या हैं।’’

पाकिस्तान पर देश की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हीरानगर ने एस-400 मिसाइल प्रणाली की कार्रवाई देखी, जो मोदी के सत्ता संभालने के बाद ही देश में पहुंची।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार सीमावर्ती गांवों के लोगों का मनोबल बहुत ऊंचा था... 1971 और 1965 के युद्धों के दौरान, लोगों को खुद ही खाइयां खोदनी पड़ी थीं। इस बार, लोगों को भरोसा था कि इस तकनीक से चलने वाले युद्ध में, दुश्मन के हथियार उनके पास पहुंचने से पहले ही आसमान में नष्ट हो जाएंगे।’’

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेना भारत की दृढ़ नीति और भाजपा के रुख की आधारशिला रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने स्वयं दोहराया कि एकमात्र अधूरा एजेंडा यह है कि पीओके को जम्मू-कश्मीर और भारत का अभिन्न अंग कैसे बनाया जाए।’’

सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है और रक्षा क्षेत्र में उसकी प्रमुख उपलब्धियां पिछले 10 वर्षों में आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो भी क्षमताएं अर्जित की हैं, वे देश के काम आईं।’’

मंत्री ने कहा कि कठुआ देश का पहला जिला है जहां निवासियों को सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त 2,000 आधुनिक बंकर उपलब्ध कराए गए हैं, जो लगभग एक कमरे वाले अपार्टमेंट की तरह हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पर रहने वाले लोगों ने इन बंकरों का इस्तेमाल किया और अपने गांवों से बाहर जाने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वे इन बंकरों में ज़्यादा सहज और सुरक्षित हैं। आज मांग के चलते हम ऐसे 600 और बंकर बनाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\