विदेश की खबरें | भारत ने विदेश सचिव मिसरी की पहली विदेश यात्रा के दौरान भूटान के साथ घनिष्ठ संबंधों की पुष्टि की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. भारत ने शुक्रवार को भूटान के साथ अपने घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों की पुष्टि की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता का संकल्प जताया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

थिम्पू, 19 जुलाई भारत ने शुक्रवार को भूटान के साथ अपने घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों की पुष्टि की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता का संकल्प जताया।

विदेश सचिव मिसरी ने यहां प्रधानमंत्री ल्योंछेन दाशो शेरिंग तोबगे को भूटान के विकास के लिए एकजुटता की भावना से अवगत कराया।

भूटान स्थित भारतीय मिशन ने बैठक की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की। विदेश सचिव ने भूटान के साथ भारत के घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों की पुष्टि की तथा भूटान की शाही सरकार और जनता की प्राथमिकताओं के अनुरूप भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने की भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।’’

इससे पहले, मिसरी ने प्रधानमंत्री तोबगे से मुलाकात की, जिन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘आपसी विश्वास और लाभ पर आधारित घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध निरंतर मजबूत होने चाहिए।’’

मिसरी अपने समकक्ष पेमा चोडेन के साथ भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे।

कार्यभार संभालने के एक सप्ताह से भी कम समय में यह उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है।

विदेश सचिव मिसरी ने प्रधानमंत्री तोबगे से मुलाकात की। इस दौरान तोबगे ने मिसरी को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

तोबगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर खुश हूं कि विक्रम मिसरी ने भारत के विदेश सचिव के रूप में अपनी नियुक्ति के मात्र चार दिन बाद ही अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान का दौरा करने का फैसला किया है। मैं उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई देता हूं। हमारी वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने भूटान और भारत के बीच घनिष्ठ संबंधों पर जोर दिया तथा इस बात पर सहमति व्यक्त की कि आपसी विश्वास और लाभ पर आधारित हमारी साझेदारी निरंतर मजबूत होनी चाहिए।’’

तोबगे ने कहा, ‘‘मैंने सरकार और भारत के लोगों के प्रति उनके दृढ़ समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया... जिसमें 13वीं पंचवर्षीय योजना और आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए उनकी उदार सहायता का विशेष उल्लेख किया गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\