जरुरी जानकारी | भारत, चीन ने नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, सीधी उड़ानें बहाल करने पर चर्चा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत और चीन ने बृहस्पतिवार को नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इसमें दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें बहाल करना भी शामिल है।

जरुरी जानकारी | भारत, चीन ने नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, सीधी उड़ानें बहाल करने पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 12 सितंबर भारत और चीन ने बृहस्पतिवार को नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इसमें दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें बहाल करना भी शामिल है।

नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू, नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के अवसर पर चीन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोंग झियोंग के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ शिष्टाचार बैठक की।

मंत्री ने कहा कि बैठक में दोनों देशों के बीच नागर विमानन सहयोग को और मजबूत करने, विशेष रूप से दोनों देशों के बीच अनुसूचित यात्री उड़ानों को शीघ्र बहाल करने के संबंध में विचारों के आदान-प्रदान पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बाद में नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि चीनी पक्ष ने सीधी उड़ानें बहाल करने का उल्लेख किया है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विदेश मंत्रालय और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

वर्तमान में भारत और चीन के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है। कोविड महामारी के समय ये सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

इंडिगो और एयर इंडिया की चीन के लिए उड़ान सेवाएं थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Boy Caught in Girls Hostel: गर्ल्स हॉस्टल में प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलते हुए पकड़ा गया लड़का, हुई पिटाई

Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से नीचे कूद गए यात्री, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने रौंदा

Kolkata Doctor Rape Murder: दोषी संजय रॉय जेल में बन सकता है माली, हर दिन कमाएगा 105 रुपये

IND vs ENG, 1st T20I Stats And Record Preview: पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

\