2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs WAL: टीम इंडिया ने वेल्स को 4-2 से रौंदा, वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत; ‘क्रॉस-ओवर’ में न्यूजीलैंड से होगा सामना
वेल्स के दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए जिसमें गैरेथ फर्लोंग (42वें मिनट) और जैकब ड्रेपर (44वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर पहुंचाया. आकाशदीप ने 45वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर भारत को बचाया और फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.
भुवनेश्वर: भारत (India) ने गुरूवार को यहां वेल्स (Wales) को 4-2 से हराकर पूल डी में दूसरा स्थान हासिल कर ‘क्रॉस-ओवर’ मैच के लिये क्वालीफाई किया जिसमें टीम का सामना एफआईएच हॉकी विश्व कप (FIH Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगा. भारत ने शमशेर सिंह (Shamsher Singh) (21वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) (32वें मिनट) की बदौलत 2-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन वेल्स ने दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर घरेलू टीम को चौंका दिया.
वेल्स के दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए जिसमें गैरेथ फर्लोंग (42वें मिनट) और जैकब ड्रेपर (44वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर पहुंचाया. आकाशदीप ने 45वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर भारत को बचाया और फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs WAL Live Update: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वेल्स को 4-2 से हराया
भारत और इंग्लैंड दोनों के तीन तीन मैचों में सात सात अंक रहे. लेकिन इंग्लैंड की टीम बेहतर गोल अंतर की बदौलत पूल डी में शीर्ष पर रही. इंग्लैंड ने पूल डी के मैच में स्पेन को 4-0 से हराया. इंग्लैंड ने पूल में शीर्ष पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जबकि भारत और स्पेन क्वार्टरफाइनल के अन्य चार स्थानों के लिये ‘क्रॉस-ओवर’ मैच खेलेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)