जरुरी जानकारी | भारत एटीएम की 2022 के अंत तक 20 लाख नये सेवा केन्द्र जोड़ने की योजना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराने वाली कंपनी भारत एटीएम की योजना अगले साल के अंत तक अपने साथ 20 लाख नये सेवा केन्द्रों को जोड़ने की है। यह कंपनी छोटे दुकानदारों और ग्राहकों को अपनी बैंकिंग ऐप के जरिये बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है।

नयी दिल्ली, 10 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराने वाली कंपनी भारत एटीएम की योजना अगले साल के अंत तक अपने साथ 20 लाख नये सेवा केन्द्रों को जोड़ने की है। यह कंपनी छोटे दुकानदारों और ग्राहकों को अपनी बैंकिंग ऐप के जरिये बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है।

अभी भारत एटीएम के मंच से 14,645 पिनकोड पर 4.5 लाख छोटे दुकानदार जुड़े हैं।

भारत एटीएम ने बयान में कहा कि कंपनी ने 20 लाख खुदरा ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा किया है।

बयान में कहा गया है कि यह ऐप बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खाता खोलने की सुविधा के साथ जमा, पैसा भेजने और नकदी निकासी की सुविधा मिलती है। इसके तहत कंपनी स्थानीय किराना दुकानदारों से गठजोड़ करती है। इससे ग्राहकों का नजदीकी बैंक शाखा या एटीएम जाने का समय बचता है।

यह ऐप खुदरा ग्राहकों को अपने पास पड़ोस के दुकानदार के पास बैंक खाता खोलने की सुविधा देती है। इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ आधार और पैन कार्ड उपलब्ध कराना पड़ता है और केवाईसी को पूरा करना पड़ता है।

बयान में कहा गया है कि अभी तक भारत एटीएम ने 20 लाख से अधिक ग्राहकों को उनके घर के दरवाजे या स्थानीय किराना स्टोर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

कंपनी के संस्थापक राम श्रीराम ने कहा, ‘‘2022 के अंत तक हम करीब 20 लाख खुदरा स्टोरों को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रहे हैं।’’

कंपनी निजी बैंक के प्रापरिएटरी लाइसेंस का इस्तेमाल करती है। उसके देशभर में 3.5 लाख से अधिक नेटवर्क केन्द्र हैं और कार्ड इस्तेमाल के लिये 20 हजार से अधिक वायरलेस एटीएम हैं।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\