विदेश की खबरें | भारत और अमेरिका 'समय की गंभीर चुनौतियों' से निपटने के लिए काम कर रहे हैं: संधू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. (ललिक के झा)
(ललिक के झा)
वाशिंगटन, छह अप्रैल अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने बृहस्पतिवार को कहा कि भरोसेमंद वैश्विक साझेदार के तौर पर भारत और अमेरिका मौजूदा समय की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं।
न्यू हैम्पशायर स्टेट असेंबली को संबोधित करते हुए संधू ने कहा कि भारत आज भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच "स्थिरता का प्रकाशस्तंभ, वैश्विक आर्थिक विकास का अग्रदूत, जटिल चुनौतियों के समाधान प्रदाता" के रूप में खड़ा है।
उन्होंने कहा, "संघर्ष और बढ़ते तनाव के समय में भारत दिलचस्प, महत्वपूर्ण और अविश्वसनीय बना हुआ है।"
उन्होंने वहां मौजूद विधि निर्माताओं से कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को "वैश्विक भलाई के लिए साझेदारी" के रूप में पेश किया और लोग इसे "21 वीं सदी का सबसे बेहतर संबंध" कहते हैं।
संधू ने कहा कि भरोसेमंद वैश्विक साझेदार के रूप में भारत और अमेरिका समय की चुनौतियों का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसमें अमेरिकी प्रौद्योगिकी और भारतीय प्रतिभा, वाशिंगटन की नवाचार करने की ताकत और नई दिल्ली की क्षमता शामिल होगी।
संधू ने कहा, "नई दिल्ली से न्यू हैम्पशायर तक कई सूत्र हैं जो हमें एक साथ बांधते हैं।"
उन्होंने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से लेकर अमेरिका में सबसे बड़ी राज्य विधानसभा तक, हम समान मूल्यों और दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)