देश की खबरें | भारत और आईएसए ने हिंद-प्रशांत के चार देशों में सौर परियोजनाओं के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फिजी, कोमोरोस, मेडागास्कर और सेशेल्स में नई सौर परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए विदेश मंत्रालय तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के बीच एक परियोजना कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

नयी दिल्ली, 27 नवंबर फिजी, कोमोरोस, मेडागास्कर और सेशेल्स में नई सौर परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए विदेश मंत्रालय तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के बीच एक परियोजना कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए गए।

अमेरिका के डेलावेयर में 21 सितंबर को ‘क्वाड लीडर्स समिट’ में जारी विलमिंगटन घोषणापत्र में कहा गया था कि क्वाड देश नीति और सार्वजनिक वित्त के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति में उच्च-मानक के साथ निजी क्षेत्र के निवेश की अपनी प्रतिबद्धता को क्रियान्वित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

बयान के मुताबिक, “इस उद्देश्य के लिए भारत ने फिजी, कोमोरोस, मेडागास्कर और सेशेल्स में नई सौर परियोजनाओं में 20 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।”

विदेश मंत्रालय और आईएसए के बीच 26 नवंबर को इन हिंद प्रशांत देशों में परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए परियोजना कार्यान्वयन समझौते (पीआईए) पर हस्ताक्षर किए गए।

बयान के अनुसार, परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में आईएसए भारत की वित्तीय सहायता के साथ-साथ कोमोरोस, फिजी, मेडागास्कर और सेशेल्स को कार्यक्रम संबंधी सहायता प्रदान करेगा।

जिन देशों में परियोजना को शुरू किया जाना है उन देशों के साथ चर्चा के आधार पर कोल्ड स्टोरेज, स्वास्थ्य सुविधाओं के सौरकरण और सौर जल पंपिंग प्रणालियों के क्षेत्रों में सौर परियोजनाओं पर विचार किया जा रहा है।

इन परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से इन हिंद प्रशांत देशों में ऊर्जा पहुंच में वृद्धि, रोजगार सृजन, विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\