जरुरी जानकारी | भारत हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में अन्य देशों से आगे: केंद्रीय मंत्री जोशी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को कहा कि भारत हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में दूसरे देशों से आगे है।

खंडवा (मध्य प्रदेश), चार जनवरी केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को कहा कि भारत हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में दूसरे देशों से आगे है।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर बांध में तैरते सौर संयंत्र के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी हरित अमोनिया प्रदर्शन परियोजना के लिए निविदा जारी की है।

मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं का काम चल रहा है और गुजरात में निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

जोशी ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति हो रही है और भारत नवीकरणीय ऊर्जा में दुनिया का अग्रणी बन रहा है।

उन्होंने कहा, ''भारत दूसरे देशों की तुलना में हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में आगे है। हमने हरित अमोनिया के लिए निविदा जारी की है जो दुनिया की सबसे बड़ी (परियोजना) है।''

मंत्री ने कहा कि ओंकारेश्वर बांध में सौर संयंत्र अपनी तरह का अनूठा है और इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 278 मेगावाट है। यह संयंत्र दिल्ली मेट्रो को बिजली दे रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\