Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया बड़ा बयान कहा- बढ़ते हमले वार्ता की गुंजाइश समाप्त कर सकते हैं

जेलेंस्की ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मारियुपोल में हमारे सभी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है- वे अब कर क्या रहे हैं- इससे वार्ता की हर कोशिश बाधित हो सकती है.’’ उन्होंने राष्ट्र के नाम जारी वीडियो संदेश में कहा कि मारियुपोल को बचाने के लिए यूक्रेन को पश्चिमी देशों से और अधिक मदद की दरकार है.

वोलोदिमिर जेलेंस्की, , यूक्रेन-रूस युद्ध, Russia-Ukraine War, व्लादिमीर व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमिर जेलेंस्की (Photo Credits: Facebook/Instagram)

जेलेंस्की ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मारियुपोल में हमारे सभी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है- वे अब कर क्या रहे हैं- इससे वार्ता की हर कोशिश बाधित हो सकती है.’’ उन्होंने राष्ट्र के नाम जारी वीडियो संदेश में कहा कि मारियुपोल को बचाने के लिए यूक्रेन को पश्चिमी देशों से और अधिक मदद की दरकार है. जेलेंस्की ने कहा, ‘‘या तो हमारे सहयोगी यूक्रेन को सभी आवश्यक भारी हथियार और विमान तत्काल मुहैया कराएं, ताकि हम मारियुपोल पर कब्जा करने वालों का सामना कर सकें और अवरोध दूर कर सकें या फिर हम वार्ता के जरिये ऐसा करें, जिसमें हमारे सहयोगियों की निर्णायक भूमिका होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि मारियुपोल में स्थिति ‘‘अमानवीय’’ है और रूस ‘‘जानबूझकर वहां मौजूद हर व्यक्ति को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.’’

इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने दावा किया कि यूक्रेनी बलों को शहर के अधिकतर हिस्सों से बाहर निकाल दिया गया है और वे अब मात्र अजोवस्ताल इस्पात मिल में ही बचे हैं. इससे पहले, उन्होंने अनुमान लगाया था कि युद्ध में 2,500 से 3,000 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है और करीब 10,000 सैनिक घायल हुए हैं. यूक्रेन के महाभियोजक कार्यालय ने शनिवार को बताया कि युद्ध में कम से कम 200 बच्चों की जान गई है और 360 से अधिक घायल हुए हैं. रूसी सेना ने कीव, पश्चिमी यूक्रेन और अन्य हिस्सों पर हमले तेज कर दिए हैं. यह यूक्रेन और उसका साथ देने वाले पश्चिमी देशों के लिए चेतावनी है कि पूरा देश अभी युद्ध के खतरे के साये में है. काला सागर में युद्धपोत क्षतिग्रस्त होने से हुए नुकसान और रूसी सीमा में यूक्रेन के कथित हमले से भड़के रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर और मिसाइल हमले करने की चेतावनी दी थी. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: रूस ने कीव पर नए सिरे से हमले शुरू किए, अन्य शहरों को भी निशाना बनाया

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर यूक्रेन में खारकीव शहर के एक आवासीय इलाके में रॉकेट दागे गए. इस हमले में एक शिशु और कम से कम आठ अन्य लोगों की मौत हो गई. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी के बाहरी इलाकों में 900 से अधिक आम नागरिकों के शव मिले हैं और इनमें से अधिकतर लोगों को गोली मारी गई थी. यूक्रेन की राजधानी कीव से शनिवार तड़के एक बार फिर धुआं उठता दिखाई दिया. मेयर विताली क्लित्स्को ने एक हमला होने की जानकारी दी और कहा कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्होंने निवासियों से अपील की है कि जो लोग राजधानी छोड़ चुके हैं, वे सुरक्षा कारणों से अभी न लौटें.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Barabanki Road Accident: बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कारें आपस में टकराई, गाड़ी में लगी आग से 5 लोगों की दर्दनाक मौत: VIDEO

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

India vs South Africa, 2nd T20I Match Full Details: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

\