देश की खबरें | दुर्गा पूजा से पहले ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वृद्धि

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने से पहले ओडिशा में कोविड-19 के मामले में हल्की वृद्धि देखी गई है। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 652 नए मामले आए जो एक दिन पहले के मुकाबले 126 अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी।

भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने से पहले ओडिशा में कोविड-19 के मामले में हल्की वृद्धि देखी गई है। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 652 नए मामले आए जो एक दिन पहले के मुकाबले 126 अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इससे साथ ही पूर्वी तटीय राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10,31,696 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान सात मरीजों (खुर्दा में पांच और अंगुल व नबरंगपुर में एक-एक) की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 8,249 हो गई है।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में गत शनिवार को 526, शुक्रवार को 524, बृहस्पतिवार को 582 और बुधवार को 593 मामले आए थे।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को आए नए मामलों में 92 मरीजों यानी 14.11 प्रतिशत की उम्र शून्य से 18 साल के बीच है। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 331 नए मामले आए जबकि कटक में रविवार को 70 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि राज्य के छह जिलों- बौद्ध, कालाहांडी, कंधमाल, क्योंझर, नबरंगपुर और मल्कानगिरि- में गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय 5,083 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि शनिवार को 597 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में अबतक महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 10,18,311 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 2.06 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है और जिनमें संक्रमण दर (जांचे गए कुल नमूनों के अनुपात में संक्रमित) पांच प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य में अबतक 93,73,608 लोगों का पूर्ण टीकाकरण (दोनों खुराक) हो चुका है।

इस बीच, राज्य सरकार ने 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच भुवनेश्वर और कटक में लागू रात के कर्फ्यू की अवधि में दो घंटे की वृद्धि की है। पुलिस आयुक्त एसके प्रियदर्शी ने बताया कि अब रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस अवधि में दिशानिर्देश और रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जरूरत पड़ी तो उल्लंघन के स्तर की समीक्षा कर गिरफ्तारी करेंगे।’’

कटक और भुवनेश्वर नगर निगम पहले ही दुर्गा पूजा आयोजन के लिए दिशानिर्देश जारी कर चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\