विदेश की खबरें | न्यू ओर्लियंस में नए साल के पहले दिन कार के भीड़ में घुसने की घटना है आतंकी हमला : मेयर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. संघीय जांच एजेंसी एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि बुधवार तड़के उस समय क्या हुआ जब नए साल के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस के प्रसिद्ध कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर एक वाहन भीड़ में घुस गया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

संघीय जांच एजेंसी एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि बुधवार तड़के उस समय क्या हुआ जब नए साल के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस के प्रसिद्ध कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर एक वाहन भीड़ में घुस गया।

एफबीआई के न्यू ओर्लियंस फील्ड कार्यालय के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को लेकर जांच कर रहे हैं।

न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है।

शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।

इसने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में तड़के 3.15 बजे और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\