देश की खबरें | दिल्ली में जीआरएपी-4 लागू होने के मद्देनजर उत्तराखंड परिवहन ने बीएस-6 बसों के फेरे बढ़ाए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में गंभीर प्रदूषण के चलते चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के लागू होने पर बीएस-3 एवं बीएस-4 बसों के नयी दिल्ली में प्रवेश पर रोक के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बीएस-6 बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।
देहरादून, 19 नवंबर दिल्ली में गंभीर प्रदूषण के चलते चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के लागू होने पर बीएस-3 एवं बीएस-4 बसों के नयी दिल्ली में प्रवेश पर रोक के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बीएस-6 बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।
अधिकारियों ने यहां बताया कि निगम का प्रयास है कि किसी भी यात्री को उत्तराखंड से दिल्ली आवागमन में कठिनाई न हो।
उन्होंने बताया कि निगम के पास फिलहाल 180 बीएस-6 सीएनजी बसें उपलब्ध हैं जिन्हें दिल्ली मार्ग पर चलाया जा रहा है। इसके अलावा बीएस-6 मॉडल की 12 वोल्वो बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि निगम द्वारा खरीदी गयी बीएस-6 मॉडल की 130 बसों में से 77 बसों को दिल्ली मार्ग पर चलाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रही बसों के यात्रियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार दिल्ली की सीमा पर मोहननगर एवं कौशाम्बी पहुंचाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर यात्रियों को ले जाने हेतु डीटीसी बसों के प्रयोग के लिये दिल्ली सड़क परिवहन से समन्वय किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)