देश की खबरें | राज्यसभा में लगभग 30 प्रतिशत समय में तो सभापति धनखड़ ही बोले हैं: ओ'ब्रायन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ सदन में कामकाज के दौरान लगभग 30 प्रतिशत समय तो खुद ही बोले हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सभापति पर निशाना साधते हुए ओ'ब्रायन ने संक्षिप्त बयान में कहा कि 18 दिसंबर तक राज्यसभा की कार्यवाही कुल 43 घंटे चली, जिसमें से लगभग साढ़े चार घंटे धनखड़ बोले हैं।
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ सदन में कामकाज के दौरान लगभग 30 प्रतिशत समय तो खुद ही बोले हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सभापति पर निशाना साधते हुए ओ'ब्रायन ने संक्षिप्त बयान में कहा कि 18 दिसंबर तक राज्यसभा की कार्यवाही कुल 43 घंटे चली, जिसमें से लगभग साढ़े चार घंटे धनखड़ बोले हैं।
राज्यसभा के सभापति या सदस्यों के बोलने के समय का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है।
टीएमसी के नेता ने कहा, “18 दिसंबर तक राज्यसभा की कार्यवाही 43 घंटे चली। इनमें से 10 घंटे विधेयकों पर चर्चा हुई। ”
उन्होंने कहा, “साढ़े 17 घंटे संविधान पर चर्चा हुई। शेष साढ़े 15 घंटे में से साढ़े चार घंटे यानी लगभग 30 प्रतिशत समय वह बोलते रहे। वह मतलब राज्यसभा के सभापति।”
उन्होंने कहा, “क्या जगदीप धनखड़ ने संसद में नया रिकॉर्ड बना दिया है। ”
इससे पहले विपक्षी दलों ने सभापति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया था, जिसे बृहस्पतिवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने खारिज कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)