विदेश की खबरें | हैती में एक गिरोह के सशस्त्र सदस्यों ने अस्पताल को घेरा, पुलिस ने लोगों को सुरक्षित निकाला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चिकित्सा केंद्र ‘फॉनटेन हॉस्पिटल सेंटर’ के निदेशक ने भयावह परिस्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील की थी।
चिकित्सा केंद्र ‘फॉनटेन हॉस्पिटल सेंटर’ के निदेशक ने भयावह परिस्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील की थी।
अस्पताल के संस्थापक एवं निदेशक जोस उलेसे ने कहा कि गिरोह के लोग अस्पताल के आसपास के घरों में आग लगा रहे थे और लोगों को बाहर जाने से रोक रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गिरोह का कोई भी सदस्य अस्पताल के अंदर नहीं आया।
उन्होंने कहा कि हैती के राष्ट्रीय पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई की और 40 बच्चों तथा 70 मरीजों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने के लिए तीन बख्तरबंद ट्रकों के साथ पहुंची। अस्पताल से सुरक्षित निकाले गए कुछ बच्चों को ऑक्सीजन की नली लगी हुई थी।
उन्होंने कहा कि ‘‘गिरोह पर काबू पा लिया गया है।’’
राष्ट्रीय पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। उलेसे के अनुसार ये लोग ब्रुकलिन गिरोह के सदस्य थे।
जुलाई 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद से हैती में गिरोह अधिक शक्तिशाली हो रहे हैं और अपहरण तथा हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)