देश की खबरें | दिल्ली विस चुनाव में जनता सुनिश्चित करेगी कि ‘आप’ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए : भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकतर सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।
नयी दिल्ली, 10 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकतर सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।
सचदेवा ने कहा कि सशर्त जमानत पर जेल से रिहा हुए मनीष सिसोदिया के स्वागत समारोह के दौरान ‘आप’ नेताओं द्वारा ‘‘डींग मारते हुए’’ दिए जा रहे भाषणों का लोग जवाब देंगे।
सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को पार्टी मुख्यालय में ‘आप’ कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए ‘भाजपा’ नीत केंद्र सरकार की आलोचना की और लोगों से उसकी ‘‘तानाशाही’’ के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया।
संजय सिंह और गोपाल राय समेत अन्य ‘आप’ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भाजपा दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला हार जाए और उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।
सचदेवा ने ‘आप’ की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली के लोग मनीष सिसोदिया से जानना चाहते हैं कि क्या यह सच है कि उन्हें असामान्य परिस्थितियों में जमानत दी गई है, जैसे कि सप्ताह में दो बार सुबह 10 बजे पुलिस थाने में रिपोर्ट करना और अपने फोन की ‘लोकेशन’ चौबीसों घंटे सक्रिय रखना।’’
भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री को जमानत मिलने का जश्न मना रही ‘आप’ को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके ‘आदर्श’ लालू प्रसाद को भी चारा घोटाले में जमानत मिली थी, लेकिन बाद में 2016 में उन्हें लंबी सजा मिली थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ जो ‘आप’ नेता यह सपना देख रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी, उन्हें याद रखना चाहिए कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आधारित उनके अभियान को कैसे नकार दिया था।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भी राजधानी के लोग न केवल ‘आप’ के नारों को खारिज करेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उसके अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)