देश की खबरें | गायों के बारे में सोचते हैं तो गोमांस का निर्यात प्रतिबंधित करें: कांग्रेस विधायक ने केंद्र से कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के एक कांग्रेसी नेता ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार से गोमांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि गायें न काटी जाएं।
पणजी, 22 दिसंबर कर्नाटक के एक कांग्रेसी नेता ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार से गोमांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि गायें न काटी जाएं।
कांग्रेस के गोवा प्रभारी विधायक दिनेश गुंडू राव की यह टिप्पणी पड़ोसी राज्य कर्नाटक से आपूर्ति में गिरावट के बाद तटीय राज्य में गोमांस की कमी की पृष्ठभूमि में आया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोमांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने दीजिए। अगर यह होता है तो गायों को नहीं काटा जाएगा।”
जिला पंचायत चुनावों में हाल में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद राव कांग्रेस की स्थिति का जायजा लेने के लिये दो दिवसीय गोवा दौरे पर हैं।
उन्होंने पूछा, “कर्नाटक में किसान परेशान हैं। एक तरफ तो प्रदेश सरकार किसानों को उनके बैलों, गायों और भैसों की देखभाल करने के लिये कोई मदद नहीं दे रही तो दूसरी तरफ कह रही है कि वे अपने मवेशी नहीं बेच सकते। ऐसी स्थिति में मवेशियों की देखभाल कौन करेगा?”
राव ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार को एक नीति बनानी चाहिए जिससे राज्य में प्रत्येक गाय, भैंस, बैल की देखभाल सुनिश्चित हो।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)