देश की खबरें | तेलंगाना सरकार वादों का सम्मान नहीं करती है तो ‘अमारा राजा’ अन्यत्र जा सकती है: जयदेव गल्ला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की वित्तीय स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए ‘अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी’ के अध्यक्ष जयदेव गल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि वह पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार द्वारा किये गये वादों का सम्मान नहीं करती है, तो उन्हें अपने संयंत्र की क्षमता विस्तार के लिए अन्यत्र देखना पड़ सकता है।
हैदराबाद, 10 अगस्त तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की वित्तीय स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए ‘अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी’ के अध्यक्ष जयदेव गल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि वह पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार द्वारा किये गये वादों का सम्मान नहीं करती है, तो उन्हें अपने संयंत्र की क्षमता विस्तार के लिए अन्यत्र देखना पड़ सकता है।
गल्ला का बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उनकी टीम तेलंगाना को एक निवेश गंतव्य के रूप में पेश करने की कोशिश में अमेरिका दौरे पर है।
इससे पहले दिन में, अमारा राजा ग्रुप ने सेल/बैटरी विनिर्माण से जुड़े अपने संयंत्र के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित किया और महबूबनगर जिले में 1.5 गीगावाट प्रति घंटा के बैटरी पैक संयंत्र के प्रथम चरण का उद्घाटन किया।
इस बैटरी निर्माता कंपनी ने तेलंगाना में लिथियम-आयन बैटरी के निर्माण के लिए अनुसंधान एवं विकास और एक ग्रीनफील्ड विनिर्माण सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए 10 वर्षों में 9,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए पिछली बीआरएस सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
गल्ला ने याद दिलाया कि पिछली सरकार ने इस परियोजना को तेलंगाना में लाने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन के संदर्भ में कुछ वादे किये थे और उम्मीद जताई कि वर्तमान सरकार उनका सम्मान करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘संदेह यह है कि अब सरकार अलग है और जब तक हम इसे वास्तव में (अमल) होते हुए नहीं देख लेते हैं, तब तक हमें पता नहीं चलेगा। इसलिए हम आशावान हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सरकार की वित्तीय स्थिति ही सवालों के घेरे में है, कि क्या वे इन चीजों (औद्योगिक प्रोत्साहनों) का भुगतान करने में समर्थ हैं। यह सरकार की मंशा की बात नहीं है। (लेकिन)क्या उनके पास धन है? क्या उनके पास उन प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए संसाधन हैं?’’
वह संयंत्र की क्षमता 16 गीगावाट प्रति घंटा से अधिक बढ़ाने के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे । उनसे पूछा गया था कि क्या कंपनी को पिछली बीआरएस सरकार द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में वर्तमान सरकार के बारे में कोई संदेह है। हालांकि, गल्ला ने कहा कि फिलहाल सरकार के साथ कोई मुद्दा नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)