देश की खबरें | 'आप' सरकार कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा का सत्र नहीं बुलाती है तो हम अदालत जाएंगे: भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से दो दिन के भीतर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर 14 लंबित कैग रिपोर्ट को पेश करने की मांग की।
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से दो दिन के भीतर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर 14 लंबित कैग रिपोर्ट को पेश करने की मांग की।
उन्होंने इसी के साथ चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा करने में विफल रहती है, तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुप्ता ने कहा कि अगर 'आप' सदन में रिपोर्ट पेश करने में टाल-मटोल करती रही, तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी।
इस पूरे मामले पर अभी 'आप' की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप सरकार रंगे हाथ पकड़ी गई है और उसकी असलियत उजागर हो गई है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ये 14 रिपोर्ट उसके ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी।’’
भाजपा नेता ने कहा कि विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश न करना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'आप' सरकार ने लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान की दिनदहाड़े ‘हत्या’ की है।
भाजपा विधायकों ने पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर दिल्ली सरकार को विधानसभा में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है, ताकि रिपोर्टें पेश की जा सकें। ये रिपोर्ट कथित तौर पर डेढ़ साल से लंबित हैं।
गुप्ता ने कहा, ‘‘यदि सरकार अगले 48 घंटे में रिपोर्ट पेश नहीं करती है, तो भाजपा एक बार फिर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी और सरकार को रिपोर्ट पेश करने के लिए बाध्य करने के वास्ते उचित निर्देश देने का अनुरोध करेगी।’’
उन्होंने कहा कि गत महीनों में भाजपा विधायकों ने विधानसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया और भारत के राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य सचिव से मुलाकात की, लेकिन सरकार अब भी रिपोर्ट पेश करने से इनकार कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)