देश की खबरें | महाकुम्भ 2025 की सफलता के लिए आईसीसीसी को और उन्नत बनाया जा रहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ 2025 में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ (आईसीसीसी) को और उन्नत बनाया जा रहा है।
प्रयागराज, 30 नवंबर विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ 2025 में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित ‘इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ (आईसीसीसी) को और उन्नत बनाया जा रहा है।
हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे में आईसीसीसी के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया था। 2019 के कुम्भ में इस सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण और प्रयागराज स्मार्ट सिटी आईसीसी सेंटर के माध्यम से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), चैटबॉट, लाइव सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की मदद से मेले का सफल संचालन करेंगे।
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ 2025 का आयोजन, पिछले सभी कुम्भ व महाकुम्भ मेलों के आयोजन से भव्य और विशाल होने के कारण इस सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज स्मार्ट सिटी और मेला प्राधिकरण देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की मदद से इस सेंटर के उन्नयन का कार्य कर रहे हैं।
महाकुम्भ 2025 के मद्देनजर लगभग 1,650 नये सीसीटीवी कैमरे, 24 स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे और वाहनों की गिनती के लिए 240 एआई उपकरण लगाये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शिकायत निवारण के लिए कॉल सेंटर में 20 सीटें बढ़ाई जा रही हैं। महाकुम्भ 2025 में एआई संचालित सीसीटीवी कैमरों की मदद से नौ रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और निगरानी का कार्य किया जाएगा। एक दिसंबर से 1920 हेल्पलाइन का कार्य शुरू हो जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)