ICC ने भारत में हुए दो टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप को नकारा, कहा- पर्याप्त सबूत नहीं

आईसीसी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "आईसीसी ने अल जजीरा के 27 मई 2018 के दिखाए प्रोग्राम 'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' के बाद की गई जांच को बंद कर दिया है. पर्याप्त विश्वसनीय साक्ष्य नहीं होने के कारण किसी पर भी भ्रष्टाचार रोधी की संहिता के तहत आरोप नहीं लगते हैं." आईसीसी ने बताया कि उसने इस मामले के लिए चार बेटिंग और क्रिकेट विशेषज्ञ बुलाए थे लेकिन इन्हें इसमें कुछ गलत नहीं दिखा.

ICC ने भारत में हुए दो टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप को नकारा, कहा- पर्याप्त सबूत नहीं
आईसीसी (Photo Credits: Facebook)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में 2016 में इंग्लैंड (England) और 2017 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) की कोशिश की बात को खारिज करते हुए इस मामले में क्लीन चिट दी है. आईसीसी ने कहा कि टीवी चैनल के आरोप मौलिक रूप से कमजोर है. इंग्लैंड के खिलफ मैच चेन्नई (Chennai) में जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध मुकाबला रांची (Ranchi) में हुआ था. ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में 20 टीमों को खिलाने पर विचार कर रहा आईसीसी- रिपोर्ट

आईसीसी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "आईसीसी ने अल जजीरा के 27 मई 2018 के दिखाए प्रोग्राम 'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' के बाद की गई जांच को बंद कर दिया है. पर्याप्त विश्वसनीय साक्ष्य नहीं होने के कारण किसी पर भी भ्रष्टाचार रोधी की संहिता के तहत आरोप नहीं लगते हैं." आईसीसी ने बताया कि उसने इस मामले के लिए चार बेटिंग और क्रिकेट विशेषज्ञ बुलाए थे लेकिन इन्हें इसमें कुछ गलत नहीं दिखा.

बयान में कहा, "प्रोग्राम में दिखाए गए पैसेज की जांच के लिए आईसीसी ने चार स्वतंत्र बेटिंग और क्रिकेट विशेषज्ञ बुलाए थे. सभी चार लोग इस नतीजे पर पहुंचे कि प्रोग्राम में दिखाए पहलु के विश्वसनीय साक्ष्य नहीं मिले हैं." 2018 की डेक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का समूह कथित रूप से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था.

आईसीसी ने कहा, "प्रोग्राम में दिखाए गए सभी पांच प्रतिभागियों का आईसीसी की इंटिग्रिटी यूनिट ने इंटरव्यू लिया था और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले." इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी इससे पहले इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि रिपोर्टिंग के सबूत कमजोर हैं. हालांकि आईसीसी के महासचिव (इंटिग्रिटी) एलेक्स मार्शल ने कहा था कि आईसीसी इन आरोपों की जांच करेगी.


संबंधित खबरें

Shubman Gill New Record: 5वें टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल रचेंगे नया इतिहास? महज रन बनाते हैं तोड़ देंगे डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Will KL Rahul Break Sachin Tendulkar's Record? इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं केएल राहुल, यहां देखें दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के आकंड़ें

Ravindra Jadeja New Record: महज रन बनाने ही रवींद्र जडेजा अपने नाम कर लेंगे ये रिकॉर्ड, इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण को छोड़ देंगे पीछे

England vs India, London Test Match 2025 Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल से खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, लंदन में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\