ICC ने भारत में हुए दो टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप को नकारा, कहा- पर्याप्त सबूत नहीं

आईसीसी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "आईसीसी ने अल जजीरा के 27 मई 2018 के दिखाए प्रोग्राम 'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' के बाद की गई जांच को बंद कर दिया है. पर्याप्त विश्वसनीय साक्ष्य नहीं होने के कारण किसी पर भी भ्रष्टाचार रोधी की संहिता के तहत आरोप नहीं लगते हैं." आईसीसी ने बताया कि उसने इस मामले के लिए चार बेटिंग और क्रिकेट विशेषज्ञ बुलाए थे लेकिन इन्हें इसमें कुछ गलत नहीं दिखा.

आईसीसी (Photo Credits: Facebook)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में 2016 में इंग्लैंड (England) और 2017 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) की कोशिश की बात को खारिज करते हुए इस मामले में क्लीन चिट दी है. आईसीसी ने कहा कि टीवी चैनल के आरोप मौलिक रूप से कमजोर है. इंग्लैंड के खिलफ मैच चेन्नई (Chennai) में जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध मुकाबला रांची (Ranchi) में हुआ था. ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में 20 टीमों को खिलाने पर विचार कर रहा आईसीसी- रिपोर्ट

आईसीसी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "आईसीसी ने अल जजीरा के 27 मई 2018 के दिखाए प्रोग्राम 'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' के बाद की गई जांच को बंद कर दिया है. पर्याप्त विश्वसनीय साक्ष्य नहीं होने के कारण किसी पर भी भ्रष्टाचार रोधी की संहिता के तहत आरोप नहीं लगते हैं." आईसीसी ने बताया कि उसने इस मामले के लिए चार बेटिंग और क्रिकेट विशेषज्ञ बुलाए थे लेकिन इन्हें इसमें कुछ गलत नहीं दिखा.

बयान में कहा, "प्रोग्राम में दिखाए गए पैसेज की जांच के लिए आईसीसी ने चार स्वतंत्र बेटिंग और क्रिकेट विशेषज्ञ बुलाए थे. सभी चार लोग इस नतीजे पर पहुंचे कि प्रोग्राम में दिखाए पहलु के विश्वसनीय साक्ष्य नहीं मिले हैं." 2018 की डेक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का समूह कथित रूप से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था.

आईसीसी ने कहा, "प्रोग्राम में दिखाए गए सभी पांच प्रतिभागियों का आईसीसी की इंटिग्रिटी यूनिट ने इंटरव्यू लिया था और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले." इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी इससे पहले इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि रिपोर्टिंग के सबूत कमजोर हैं. हालांकि आईसीसी के महासचिव (इंटिग्रिटी) एलेक्स मार्शल ने कहा था कि आईसीसी इन आरोपों की जांच करेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

JioStar ने बीच में छोड़ी ICC मीडिया पार्टनरशिप? T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ICC की बढ़ी मुश्किलें; इन प्लेटफॉर्म ने दिखाई रुचि- रिपोर्ट्स

Team India Performsnce in ODI 2025: धूमधाम से खत्म हुआ टीम इंडिया का वनडे सफर! धमाकेदार प्रदर्शन और सुनहरे पलों से भरा रहा पूरा साल, आंकड़ों से समझिए कैसा रहा प्रदर्शन

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कपिल देव को इस मामले में छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया में 16वां टेस्ट हार के बाद बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\