नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को बताया कि 2024-25 सत्र के आई-लीग का आगाज 22 नवंबर से होगा।
लीग के शुरुआती दिन दो मैच खेले जायेंगे। इसका उद्घाटन मैच हैदराबाद में श्रीनिदि डेक्कन और गोकुलम केरल के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरे मुकाबला पश्चिम बंगाल के नैहाटी में इंटर काशी की टीम स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु की मेजबानी करेगी।
इस 12 टीमों की लीग का आयोजन छह अप्रैल 2025 तक होगा।
देश की दूसरे स्तर की लीग के आगामी सत्र में स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु और डेम्पो एससी नयी टीमें होंगी। यह दोनों टीमें आईलीग 2 में पिछले सत्र की विजेता और उपविजेता रही थी।
एआईएफएफ ने बताया कि उसने गुरुवार को आई-लीग क्लब मालिकों के साथ एक बैठक कर प्रायोजन और प्रसारण के मुद्दों पर चर्चा की।
एआईएफएफ के महासचिव अनिलकुमार ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट और प्रसारण से जुड़ी प्रक्रिया को नवंबर के दूसरे सप्ताह में पूरी कर लेंगे। आईलीग का पहला मैच 22 नवंबर से है। इस बैठक में आई-लीग क्लबों ने कुछ मुद्दे उठाये और हम उस पर विचार कर रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)