देश की खबरें | फलस्तीन के लिए मनमोहन सिंह के समर्थन की सराहना करता हूं: प्रभारी राजदूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत में फलस्तीन दूतावास के प्रभारी राजदूत अबेद एलराजेग अबू जाजर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और फलस्तीन के प्रति उनके समर्थन की सराहना की।

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर भारत में फलस्तीन दूतावास के प्रभारी राजदूत अबेद एलराजेग अबू जाजर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और फलस्तीन के प्रति उनके समर्थन की सराहना की।

जाजर ने कहा कि सिंह ने फलस्तीन को दिल्ली में अपने दूतावास के लिए जमीन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जाजर ने फलस्तीन की ओर से यहां पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जाजर ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे बीच संबंधों का इतिहास रहा है। जब वह (सिंह) वित्त मंत्री थे, उन्होंने 1991 में यासिर अराफात से मुलाकात की थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार (फलस्तीन के) राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की।’’

जाजर ने कहा, ‘‘हमारे उनके (सिंह) साथ अच्छे संबंध थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार हमारे राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली में फलस्तीनी दूतावास की स्थापना के लिए जमीन भी उपलब्ध कराई, दूतावास के निर्माण में सहायता दी और 2012 में इसका उद्घाटन भी किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम फलस्तीन के प्रति उनके समर्थन की सराहना करते हैं, हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं। हम मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान दिखाने के लिए भारतीय लोगों के साथ खड़े हैं।’’

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान अब्बास ने कई बार नयी दिल्ली का दौरा किया। सितंबर 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष दिए गए भाषण में सिंह ने कहा था कि भारत ‘‘पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी बनाने वाले एक संप्रभु, स्वतंत्र, व्यवहार्य और एकीकृत फलस्तीन राष्ट्र के लिए फलस्तीनी लोगों के संघर्ष’’ का समर्थन करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\