विदेश की खबरें | नवाज शरीफ नहीं हूं, जेल से बाहर आने के लिए सेना से ‘समझौता’ नहीं करूंगा: इमरान खान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह नवाज शरीफ नहीं है कि जेल से बाहर आने के लिए सेना से समझौता कर लेंगे।
लाहौर, 16 जनवरी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह नवाज शरीफ नहीं है कि जेल से बाहर आने के लिए सेना से समझौता कर लेंगे।
पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ दो बार स्व-निर्वासित हो चुके हैं। पहली बार वह 2000 की शुरुआत में सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ और दूसरी बार 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ समझौते के तहत स्व-निर्वासित हुए थे।
खान ने बुधवार के ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चाहे कोई भी हथकंडा अपनाया जाए, मैं कोई सौदा नहीं करूंगा। मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जो भ्रष्टाचार से कमाए गए अपने अरबों डॉलर बचाना चाहते हैं। मैं पाकिस्तान में रहा हूं और यहीं मरूंगा... मैं हमेशा अपने देश के लिए खड़ा रहूंगा।”
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी और सेना का समर्थन प्राप्त शहबाज शरीफ की सरकार के बीच जारी बातचीत के बीच खान ने यह टिप्पणी की है। अनुमान है कि वह वार्ता सफल होने पर जेल से बाहर आ सकते हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।
खान कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)