देश की खबरें | मैं सभी की ऋणी, चाहती हूं ‘इंडिया’ गठबंधन में सब ठीक रहे: ममता बनर्जी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन नेताओं का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की कमान तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख को सौंपी जानी चाहिए।
दीघा (पश्चिम बंगाल), 11 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन नेताओं का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की कमान तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख को सौंपी जानी चाहिए।
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तटीय शहर दीघा के तीन दिवसीय दौरे पर आईं बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि वह उन नेताओं और गठबंधन की कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करेंगी।
बनर्जी ने कहा, “मैं सभी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। मैं चाहती हूं कि वे और उनकी पार्टी अच्छा करें। मैं यह भी चाहती हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन अच्छा करे।”
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने इस मुद्दे पर और कुछ कहने से इनकार किया।
बनर्जी ने पिछले सप्ताह वपिक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया था और कहा था कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वह विपक्षी गठबंधन की कमान संभालने की मंशा रखती हैं।
इसके कई घटक दलों के नेताओं ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
बनर्जी ने बंगाली समाचार चैनल ‘न्यूज 18 बांग्ला’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “मैंने ‘इंडिया’ बनाया था, अब इसे संभालने की जिम्मेदारी उन लोगों पर है जो इसका नेतृत्व कर रहे हैं। अगर वे इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं? बस इतना ही कहूंगी कि सबको साथ लेकर चलना होगा।”
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद जैसे नेताओं ने बनर्जी का समर्थन किया।
वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी ने भी कहा है कि तृणमूल अध्यक्ष ‘इंडिया’ के घटक दलों को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)