खेल की खबरें | हैदराबाद तूफान्स ने वेदांत कलिंगा लांसर्स को 5-1 से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हैदराबाद तूफान्स हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पुरुष वर्ग के मैच में रविवार को यहां वेदांत कलिंगा लांसर्स पर 5-1 से शानदार जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
राउरकेला, 12 जनवरी हैदराबाद तूफान्स हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पुरुष वर्ग के मैच में रविवार को यहां वेदांत कलिंगा लांसर्स पर 5-1 से शानदार जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
हैदराबाद तूफान्स के लिए गोंजालो पेइलेट ने दो गोल किए, जबकि माइको कैसेला, टिम ब्रांड और अर्शदीप सिंह ने एक-एक गोल किया।
लांसर्स के लिए इकलौता गोल अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने किया।
हेंड्रिक्स ने मैच के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर कलिंगा लांसर्स को शानदार शुरुआत दिलायी लेकिन टीम की यह खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही।
पेइलेट ने अगले मिनट ही लांसर्स के गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
टीम ने 21वें मिनट में कैसेला के गोल से बढ़त हासिल कर मैच पर अपना दबदबा बनाना शुरू किया। जाचरी वालेच के पास पर अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने मुश्किल कोण से शानदार गोल किया।
दूसरे क्वार्टर के आखिर में पेइलेट के ड्रैग फ्लिक पर गोल कर टीम की बढ़त को मजबूत किया।
आखिरी क्वार्टर में टीम ब्रांड और अर्शदीप ने गोल कर मैच को लांसर्स की पहुंच से दूर कर दिया।
लांसर्स ने गोल की खोज में आखिरी मिनटों में गोलकीपर को हटा दिया जिससे अर्शदीप को 54वें मिनट में गोल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)