देश की खबरें | उच्च न्यायालय ने 38 साल की महिला को गर्भपात कराने की अनुमति नहीं दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को 38 साल की एक शादीशुदा महिला को गर्भपात कराने की अनुमति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसकी अधिक उम्र या गर्भ के लिए उसका तैयार नहीं रहना, गर्भपात के लिए वैध कानूनी आधार नहीं है।

मुम्बई, सात जुलाई बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को 38 साल की एक शादीशुदा महिला को गर्भपात कराने की अनुमति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसकी अधिक उम्र या गर्भ के लिए उसका तैयार नहीं रहना, गर्भपात के लिए वैध कानूनी आधार नहीं है।

न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति आर आई छागला की पीठ एक महिला की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी, जिसका गर्भ गर्भपात अधिनियम के तहत इसके लिए मान्य 20 सप्ताह की समय सीमा को पार कर चुका है।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के पिछले 24 में कर्नाटक में 1,498 नए मरीज पाए गए: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उसकी अर्जी के अनुसार 14 मई को सोनोग्राफी से पता चला कि उसके पेट में 18 सप्ताह का गर्भ है।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि महिला ने गर्भपात की अनुमति के लिए 15 जून को याचिका दायर की।

यह भी पढ़े | बिहार: CM नीतीश कुमार ने आवास में खुलवाया कोरोना का वेंटिलेटरयुक्त अस्पताल, तेजस्वी यादव ने कसा तंज.

महिला ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते वह देर से अदालत पहुंची।

याचिकाकर्ता ने कहा कि वह इस गर्भ के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थी, उसकी वित्तीय हालत भी किसी बच्चे के पालन-पोषण के लिए पर्याप्त नहीं है, तथा यह कि उसकी ‘अधिक उम्र’ का खयाल रखकर उसे गर्भपात कराने दिया जाए।

उसने यह भी कहा कि गर्भ रखे रहने से उसे मानसिक पीड़ा होगी। उसने बंबई उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के कई ऐसे फैसलों का हवाला दिया जहां महिलाओं को उसके मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर 20 सप्ताह की सीमा के बाहर भी गर्भपात की अनुमति दी गयी।

पीठ ने कहा कि लेकिन ऐसी अनुमति विशेष मामलों में दी गयीं, जहां अदालतों ने महसूस किया कि गर्भ जारी रखने से याचिकाकर्ता को आजीवन मानसिक संताप हो सकता है या पैदा होने वाले बच्चे के कल्याण को नुकसान पहुंच सकता है।

अदालत केंद्र सरकार की इस दलील से सहमत नजर आयी कि इस मामले में याचिकाकर्ता को राहत का अनुरोध करने का कोई कानूनी आधार नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\