देश की खबरें | महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान : मौसम विज्ञान विभाग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम तथा इससे सटे हुए पश्चिम-मध्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, नौ अगस्त भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम तथा इससे सटे हुए पश्चिम-मध्य के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है।

विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के अधिकतर स्थानों पर शनिवार को बारिश हुई या गरज के साथ छीटें पड़ीं।

यह भी पढ़े | PM Narendra Modi interacts with BJP workers of Andaman and Nicobar: पीएम मोदी ने कहा- नए भारत के विकास के लिए, पूरे देश को प्रगति करने की आवश्यकता है.

अधिकारी ने बताया कि रविवार से मध्य महाराष्ट्र में तथा तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

अधिकारी ने बताया, " सोमवार को विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है जबकि मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं। "

यह भी पढ़े | Karnataka Health Minister B Sriramulu Corona Positive:कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के बाद स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकरी.

उन्होंने बताया कि मुंबई तथा पश्चिमी तट के अन्य हिस्सों में 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

विभाग ने सुबह में बताया था कि मुंबई और तटीय महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में सोमवार से दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। पिछले दो दिनों में मुंबई तथा पड़ोसी इलाकों में मध्यम बारिश हुई है।

विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुंबई में बुधवार को रिकॉर्ड बारिश हुई और पिछले दो दिनों में महानगर और उपनगरों में 20 मिलीमीटर से 45 मिलीमीटर तक बारिश हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\