हिमाचल में भारी बारिश, सात लोगों की मौत की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश और अचानक बाढ़ आने की अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को कम से कम सात लोगों की जान जाने की आशंका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

शिमला/मनाली, 6 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश और अचानक बाढ़ आने की अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को कम से कम सात लोगों की जान जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि जिले में मलाना बिजली परियोजना में काम कर रहे 25 से अधिक कर्मचारियों को एक इमारत से बाहर निकाला गया. यह इमारत अचानक आयी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गयी.

जिले के मणिकरण में बादल फटने के कारण अचानक आयी बाढ़ में कम से कम चार लोगों के बह जाने की आशंका है और पार्वती नदी पर बना एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा भारी बारिश के बीच कुल्लू जिले के अलग-अलग हिस्सों में तीन लोगों के डूबने की आशंका है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले में चल्लाल पंचायत के छोझ गांव में सुबह करीब छह बजे घटना के बाद से चार से छह लोग लापता हैं. यह भी पढ़ें : जम्मू से 5,982 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि छोझ में बादल फटने से पार्वती नदी पर बना एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि चार लोग लापता हैं. तलाश अभियान चल रहा है. वहीं, लारजी और पंडोह बांधों के द्वार खोले जा रहे हैं तथा निचले इलाकों में रह रहे लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने को कहा गया है. राहत एवं बचाव अभियान जारी है.

Share Now

\