देश की खबरें | हरियाणा चुनाव: गठबंधन वार्ता में गतिरोध के बीच आप ने कहा, पार्टी को कम आंकने वालों को पछताना पड़ेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में एक ‘‘मजबूत, तीसरा विकल्प’’ है और जो लोग उसे कम आंकते हैं, उन्हें पछताना पड़ेगा।

नयी दिल्ली, सात सितंबर हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में एक ‘‘मजबूत, तीसरा विकल्प’’ है और जो लोग उसे कम आंकते हैं, उन्हें पछताना पड़ेगा।

शाम को आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने हरियाणा चुनाव में गठबंधन वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की।

बैठक के बाद हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा, ‘‘अभी तक किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, यह कल या परसों तक हो जाएगा।’’

इससे पहले दिन में आप के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी हरियाणा में सभी 90 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

पाठक ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से तैयार हैं और पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही हमें हरी झंडी मिलेगी, हम सब चीजों की घोषणा कर देंगे। हम सभी सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और जो लोग हमें कम आंक रहे हैं, उन्हें भविष्य में खुद ही इसका पछतावा होगा।’’

आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत सीट बंटवारे को लेकर अटक गई है। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, आप ने 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है।

इस बीच, आप की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि उनकी पार्टी एक ‘‘मजबूत, तीसरा विकल्प’’ बनकर उभरी है और विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में आप के बिना कोई सरकार संभव नहीं होगी।

गठबंधन वार्ता की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, ‘‘आप का स्पष्ट लक्ष्य हरियाणा की राजनीति से भाजपा को हटाना है। लेकिन अगर कोई हमें कमजोर समझता है तो यह उसकी सबसे बड़ी राजनीतिक भूल होगी।’’

हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है।

इससे पहले दिन में आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बातचीत चल रही है और उम्मीद जताई कि कोई न कोई निष्कर्ष निकलेगा।

जब उनसे पूछा गया कि अगर आप कांग्रेस के साथ गठबंधन करती है तो वह कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘बातचीत चल रही है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।’’

आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार प्रचार अभियान चला रही है।

कक्कड़ ने कहा, ‘‘हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।’’

आप सूत्रों ने शुक्रवार को दावा किया कि गठबंधन को लेकर बातचीत ‘‘टूटने’’ के कगार पर है।

उन्होंने यह भी दावा किया था कि पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है और रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर सकती है।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल आप और कांग्रेस ने हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था।

हरियाणा में आप ने कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ा, जहां उसके राज्य इकाई प्रमुख सुशील गुप्ता भाजपा के नवीन जिंदल से हार गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\