हरियाणा: कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत, 75 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 517 पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी मिली।

हरियाणा: कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत, 75 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 517 पहुंचा
जमात

चंडीगढ़, चार मई हरियाणा में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई और संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 517 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी मिली।

राज्य में अब तक छह लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में रविवार को 45 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। वह गुड़गांव का रहने वाला था।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार 29 नए मामले सोनीपत से सामने आए। वहीं, अंबाला में 23, झज्जर में 14, पानीपत में तीन, जींद और फरीदाबाद से दो-दो, गुडगांव और नूह में एक-एक नया मामला सामने आया है।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में अंबाला का एक डॉक्टर शामिल है जबकि बाकी लोग भवन निर्माण कार्य करने वाले मजदूर हैं।

हरियाणा में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले फरीदाबाद (75), गुड़गांव (73), नूंह (59), सोनीपत (73), झज्जर (56), अंबाला (37) और पलवल (36) हैं।

बुलेटिन के अनुसार पिछले कुछ ही दिनों में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 81 से बढ़कर 257 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)


संबंधित खबरें

MI W vs DC W 2nd Match WPL 2025 Live Streaming: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

WPL 2025: RCB-W बनाम GG-W विमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग मुकाबला बना ऐतिहासिक, पहले ही दिन टूट गए ये बड़े रिकॉर्ड

Slap Day 2025 Wishes: स्लैप डे के इन फनी हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris और Facebook Greetings के जरिए मजाकिया अंदाज में दें शुभकामनाएं

15 February 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

\