देश की खबरें | हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘ठगबंधन’ करार दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए आरोप लगाया कि इसके नेताओं का काम प्रतिदिन ‘झूठ’ बोलना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘अपशब्द’ का इस्तेमाल करना है।

चंडीगढ़, एक अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए आरोप लगाया कि इसके नेताओं का काम प्रतिदिन ‘झूठ’ बोलना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘अपशब्द’ का इस्तेमाल करना है।

सैनी ने ‘इंडिया’ की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली के एक दिन बाद उसके नेताओं की आलोचना की।

गौरतलब है कि ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओं ने रविवार को लोगों से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा को हराने का आह्वान किया। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव में सरकार की ‘निरंकुश’ कार्रवाई से विपक्ष को समान अवसर से वंचित कर दिया गया है।

यहां भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि पूरे देश ने रविवार को रामलीला मैदान में ‘भ्रष्टाचार के भाईचारे’ का दृश्य देखा है।

सैनी ने कहा कि उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। सैनी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कैसे ‘घमंडिया गठबंधन’ (अहंकारी गठबंधन) के नेताओं ने अपने भ्रष्टाचार को उचित ठहराया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगा कि यह घोटालेबाजों की बारात थी।’’

उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘वे हर दिन भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं और साथ ही, वे यह भी चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। यह गठबंधन ‘ठगबंधन’ है। पूरे देश ने इसे देखा है।’’

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला बोलते हुए सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने यह रैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आयोजित की थी जबकि कांग्रेस इस बात पर जोर दे रही थी कि यह किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आप दिल्ली में साथ-साथ हैं, लेकिन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

सैनी ने पूछा कि इस ‘घमंडिया गठबंधन’ का काम क्या है? फिर खुद ही जवाब देते हुए कहा कि इसका काम यथा संभव लूट मचाना, प्रतिदिन झूठ बोलना, मोदी जी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करना, देश को बदनाम करना, हिंदू धर्म के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करना, घाटाले में संलिप्त रहना और जांच एजेंसियों की ओर से नोटिस मिलने पर उसे नजरअंदाज करना है।

सैनी ने कहा कि जब भी उन्हें अदालत से फटकार मिलती है तो वे खुद को पीड़ित बताने लगते हैं और लोकतंत्र के लिए खतरे की बात कहकर जनता को गुमराह करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\