हर्षवर्धन ने राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों से तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित करने की अपील की

सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को लिखे पत्र में हर्षवर्धन ने कहा कि धूम्ररहित तंबाकू खाने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत होती है और इससे कोविड-19, टीबी, स्वाइन फ्लू, इन्सेफ्लाइटिस आदि फैलने का खतरा बढ़ता है।

जमात

नयी दिल्ली, 15 मई केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से तंबाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित करने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने की अपील की है।

सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को लिखे पत्र में हर्षवर्धन ने कहा कि धूम्ररहित तंबाकू खाने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत होती है और इससे कोविड-19, टीबी, स्वाइन फ्लू, इन्सेफ्लाइटिस आदि फैलने का खतरा बढ़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों से अस्वच्छ वातावरण पैदा होता है और बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता है। खुदरा दुकानें, जहां यह धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों की बिक्री होती है, वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं और इससे भी कोविड-19 फैलने का खतरा बढ़ता है।’’ केन्द्रीय मंत्री ने 11 मई को लिखे पत्र में तंबाकू के उपयोग को विश्व स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भी लोगों से धूम्ररहित तंबाकू उत्पादों का सवेन करने से बचने और सार्वजनिक स्थानों पर उसे ना थूकने की अपील की है।

हर्षवर्धन ने कहा कि चबाने वाले तंबाकू उत्पादों और सुपारी से लार का उत्पादन बढ़ जाता है, जिसे थूकने को मन करता है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 फैलने का खतरा बढ़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सार्वजनित स्थानों पर थूकने पर रोक लगाकर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश न केवल स्वच्छ भारत अभियान में मदद करेंगे बल्कि ऐसा कर वे स्वस्थ भारत अभियान में भी योगदान देंगे।’’

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान और झारखंड सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए कदमों की सराहना की और सभी राज्यों से ऐसे ही कदम उठाने और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करने की अपील की ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\