देश की खबरें | गुरुग्राम: प्लास्टिक पुनर्चक्रण कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुरुग्राम के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक पुनर्चक्रण कंपनी के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुरुग्राम, 20 दिसंबर गुरुग्राम के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक पुनर्चक्रण कंपनी के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है तथा गोदाम में रखा सारा सामान आग में जलकर नष्ट हो गया।
अधिकारी ने बताया कि कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर आठ स्थित गोदाम में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई।
अलर्ट के बाद सेक्टर 37, भीम नगर, सेक्टर 29 और उद्योग विहार अग्निशमन केंद्रों से 20 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अग्निशमन केंद्र अधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि आग तेजी से फैली और पास की सड़क पर खड़ा एक ट्रक भी जलकर खाक हो गया।
सिंह ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि स्थिति बहुत खतरनाक थी, क्योंकि लगभग 200 मीटर की दूरी पर पटाखों का गोदाम स्थित है।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)